RANCHI : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर लोग अपने-अपने ढंग से बापू को याद कर रहे हैं। कोई उनकी प्रतिमा पर माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा तो कोई स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। इधर भाजपा नेताओं की ओर से इस खास दिन पर खादी कपड़ो की खरीदारी की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश सहित क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र त्रिपाठी अन्य संगठन के लोगो ने राँची के रातू रोड स्थित खादी भवन पहुंचे और स्वदेशी खादी वस्त्रों की खरीदारी की। बाबूलाल मरांडी ने कुर्ता-पजामा की खरीदारी की तो वहीं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने खादी का कुर्ता पजामा खरीदा। इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि स्वदेशी की पहचान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ही दी थी जो भारत की संस्कृति को दर्शाता है, उसको अपनाना हमारा दायित्व है।
पटना से जमशेदपुर के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू.. परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बिहार राजपथ परिवहन निगम द्वारा मंगलवार को पटना जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा शुरू की गई। इसका शुभारंभ परिवहन मंत्री शीला...