बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election 2022) के लिए भाजपा ने अपनी सूची जारी कर दी है। वहीं एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित है। बता दें कि बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी हुई है। उनमें दरभंगा से सुनील चौधरी, गोपालगंज से राजीव कुमार, समस्तीपुर से तरुण कुमार, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार, सारण से धर्मेंद्र कुमार सिंह, औरंगाबाद से दिलीप कुमार सिंह, कैमूर से संतोष सिंह,सीवान से मनोज कुमार सिंह, खगड़िया से रजनीश कुमार, मधेपुरा से नूतन सिंह, किशनगंज से डॉ दिलीप जायसवाल और कटिहार से अशोक अग्रवाल को पार्टी ने टिकट दिया है।
MLC चुनाव की जानकारी
बता दें कि बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गयी है। जिसके बाद सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की सूची सबके सामने पेश कर रहे है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि 9 मार्च से 16 मार्च तक एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन की समय सीमा निर्धारित की गई है। वहीं 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख रखी गयी है। साथ ही उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे और 7 अप्रैल को काउंटिंग होने के बाद नतीजे घोषित किये जाएंगे।