रांची: मंगलवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा। दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने झामुमो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव से एक दिन पूर्व यानी 11 तारीख को शाम 5:00 बजे से साइलेंस पीरियड शुरू है। इस पीरियड में कुछ भी नहीं करना है। प्रचार संबंधी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करनी है। बावजूद इसके चुनाव आयोग के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए झामुमो के बड़े नेता ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि उनके(झामुमो) खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई भी दल ऐसा करने की कोशिश न करे। प्रतिनिधिमंडल में सुधीर श्रीवास्तव, रमाकांत महतो और पुष्कर तिवारी शामिल थे।
Patna News : JP Airport को बम से उड़ाने की धमकी.. एयरपोर्ट डायरेक्टर को ईमेल पर मिला थ्रेट
Patna News राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (JP Airport) पर शुक्रवार रात बम की धमकी वाला एक...