बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान शनिवार को आरा में बड़ा राजनीतिक हंगामा देखने को मिला। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई इंडिया गठबंधन नेताओं के साथ यात्रा पर निकले थे। यात्रा के आरा पहुंचने पर रमना रोड स्थित ग्रैंड होटल के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को काला झंडा दिखाकर जोरदार विरोध किया। इस दौरान माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।

जिला युवा अध्यक्ष विभु जैन और महामंत्री आदित्य सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने “राहुल गांधी माफी मांगो” के नारे लगाए। उनका आरोप था कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है, जो बेहद शर्मनाक है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक राहुल गांधी सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, उनका विरोध जारी रहेगा।सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने गुस्साए कार्यकर्ताओं को बातचीत के लिए बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वे लगातार नारेबाजी करते रहे। इस घटना से आरा का राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
Voter Adhikar Yatra: भोजपुर में मंच से चोर-चोर चिल्लाने लगे तेजस्वी यादव.. बीजेपी पर जमकर बरसे






















