बेतिया में तीन दिनों से गायब युवक की हत्या कर श’व फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। घटना जिले के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के लंगडी बष्ठा गांव की है। इधर घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृ’तक की पहचान लंगडी बष्ठा निवासी शेख अली अहमद के 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कैश के रूप में हुई है।
इस्लामिक कॉलेज में छात्र-छात्राएं साथ बैठे तो होगी कार्रवाई, प्राचार्य ने जारी किया फरमान
शक के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहम्मद कैश मंगलवार को छाता लेकर बरसात में ही घर से निकला था। घर नहीं पहुंचने पर परीजनों ने युवक को कॉल किया तो उसने थोड़ी देर में आने की बात कही, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। उसके बाद खोजबीन शुरू हुआ। बुधवार को उसका मोबाइल बंद होने से परिजन ज्यादा चिंतित हो गए। मैनाटांड़ थाने में उसके पिता शेख अली अहमद ने आवेदन देकर बेटे के गायब होने की शिकायत की। आवेदन मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी। पुलिस परिजनों की सूचना पर रनू मियां के 14 वर्षीय पुत्र सज्जाद मियां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खोजबीन के दौरान मोहम्मद कैश का शव डेली बाखर मंदिर के पीछे से बरामद कियागया। शव मिट्टी से ढका हुआ था।
मृतक के भाई सोनू आलम ने बताया कि मेरे भाई की ह’त्या कर शव को फेंका गया है। उसके पीछे सर पर दो से तीन इंच गहरे जख्म के निशान है। इधर पुलिस गांव के 17 वर्षीय आफताब आलम तथा उसके पिता मारूफ मियां, अफरोज मियां 16 वर्षीय उसके पिता फरियाद मियां और सज्जाद मियां 13 वर्षीय शाहिद पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रेम प्रसंग में ह’त्या की आशंका जताई जा रही है।