पटना के मनेर थाना क्षेत्र के छितनावा गांव से दो दिनों से लापता युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अपराधियों ने शव शाहपुर ईंट भठ्ठा के पास गंगा नदी में फेंक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान छितनावा गांव निवासी अशोक राय के 21 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक युवक का आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई मामलों में नामजद अभियुक्त था। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। लोगों में चर्चा है कि मृतक युवक छितनावा के अंबेडकर इंस्टीट्यूट में छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना में भी शामिल था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
मनेर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि दो दिन पहले युवक के लापता होने की लिखित शिकायत मिली थी और पुलिस मामले की जांच में लगी हुई थी। इसी बीच हत्या की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हर बिंदु पर जांच जारी है।