केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को इस साल का आम बजट पेश किया जहां उन्होंने बिहार पर विशेष ध्यान देते हुए कई बड़ी सौगातें दी। वहीं शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक के हर एक कोने में तेजी से विकास हो इसलिए कई अहम योजनाओं को पेश किया। इस दौरान एक सबसे खास सौगात ये रही कि अब से सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
दरअसल, इन दिनों केंद्र सरकार भारत को डिजिटाइजेशन की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में केंद्र सरकार की ओर से एक और नई पहल शुरू होने वाली है जिसके तहत अब से सभी सरकारी विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इससे डिजिटल शिक्षा और हेल्थकेयर में काफी सुधार होगा।
गौरतलब हो कि आम बजट 2025 में केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 13 अहम घोषणाएं की, जिसमें इनकम टैक्स में छूट, किराया आय पर राहत, सस्ते इलेक्ट्रॉनिक्स और हाउसिंग स्कीम जैसी योजनाओं को शामिल कर सरकार ने नौकरीपेशा और मध्यम वर्गीय परिवारों को साधने की कोशिश की गयी।