बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के द्वारा नीतीश कुमार के समर्थन में दिए बयान पर भाई वीरेंद्र ने प्रतिक्रिया दी है। जिसमें संजय पासवान ने कहा कि बीजेपी जीरो पर आउट हो जाती अगर नीतीश कुमार का साथ नहीं होता तो। जिसपर भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम लोग पहले भी यह बात कहते थे नीतीश कुमार के साथ ही बीजेपी बिहार में काम कर सकती है नहीं तो जीरो पर सही में आउट हो जाती, संजय पासवान ने सच बात कही है यह सच्चाई है।
भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच आज, बारिश डाल सकती है खलल, रद्द होने पर जानें क्या होगा
दिखाने के लिए कार्रवाई कर रही भाजपा
बिहार सरकार की तरफ से महागठबंधन के शासनकाल में विभागों में किए गए टेंडर की जांच पर भाई वीरेंद्र ने कहा, बीजेपी खुद गड़बड़ करने वाली पार्टी है और गड़बड़ करने वाली पार्टी यह देख रही है कि जो पहले काम हुआ उसमें मुझे कुछ मिला नहीं। अब सरकार में आ चुके हैं वसूली के लिए जांच कर रहे हैं गड़बड़ी हुई है उन पर कार्रवाई हो, मगर यह कार्रवाई वसूली के लिए भाजपा के नेता कर रहे हैं, नाटक कार्रवाई की दिखाने के लिए की जा रही है।