बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) इंटर परीक्षा के परिणाम की घोषणा कुछ ही घंटों में करने वाला है। बीएसईबी 12वीं (इंटर) का परिणाम आज यानी मंगलवार, 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:15 बजे जारी किया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कर ली है। इस बात की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार कल 25.03.2025 को अपराह्न 01:15 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल जारी करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव एस० सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल वेबसाईट http://www.interresult2025.com एवं https://interbiharboard.com पर उपलब्ध रहेगा।
बिहार को केंद्र सरकार ने दी एक और सौगात.. पटना और बोधगया में बनेगा कलाग्राम
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 12वीं कक्षा की इंटर परीक्षा का आयोजन 1 से 15 फरवरी 2025 तक किया गया था। इसमें 12 लाख 92 हजार 313 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इनमें 6 लाख 41 हजार 847 छात्राएं और 6 लाख 50 हजार 466 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
परीक्षा के एक महीने बाद इंटर का रिजल्ट कल 25 फरवरी को जारी किया जाएगा। जिसका परीक्षाथी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब उनके इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी है। कल सवा एक बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर का रिजल्ट प्रकाशित करेगा। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार अपने हाथों से रिजल्ट जारी करेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।