सदन की कार्रवाई में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी सहित कई मंत्री सदन पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन पहुंचते ही कई मंत्री विधायकों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

विपक्ष एक तरफ सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के नेता भी विपक्ष के हर सवाल के जवाब देने की तैयारी में जुटे हैं। तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है ऐसे में जदयू विधायक अजय चौधरी ने भी तेजस्वी यादव के हर सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।
बजट सत्र : बेड़ियों में जकड़े विधानसभा पहुंचे भाकपा माले विधायक
बता दें कि बिहार में आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र 28 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा, जिसमें 20 बैठकें होंगी। 3 मार्च को वित्त मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सदन में बिहार बजट 2025-26 पेश करेंगे। एक महीने तक चलने वाले इस बजट सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।