आज से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है। एक महीने तक (28 फरवरी से 28 मार्च तक) चलने वाले बजट सत्र के दौरान 20 बैठकों का आयोजन किया जाएगा। 3 मार्च को बिहार सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी। सत्र के पहले दिन सरकार की तरफ से आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। इसके बाद बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों में अभिभाषण होगा।
पटना में रूपौली विधायक शंकर सिंह के सरकारी आवास पर हमला
बिहार विधानमंडल का बजट सत्र काफी हंगामेदार होगा। आरजेडी-कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है। चुनावी साल में एक महीने तक चलने वाले बजट सत्र में विपक्ष की ओर से सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनाई गई है। अपराध, आरक्षण, नौकरी, रोजगार, पलायन सहित कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार की मुश्किलें बढ़ाएगा।
इससे पहले बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक भी की और सभी दलों से सदन को चलाने में सहयोग की अपील भी की है। बजट सत्र में सरकार कई विधेयक भी लाएगी।