[Team Insider]: संसद का बजट सत्र (Budget Session of Parliamednt 2022) 31 जनवरी से शुरू होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सितारमण 1 फरवरी को देश का बजट (Budget) पेश करेंगे। 31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। इसी दिन देश का आर्थिक सर्वे (Economic Survey) भी संसद के पटल पर रखा जाएगा।
दूसरे भाग में होगा बजट पर चर्चा
बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। इसके एक महीने के बाद बजट सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च से शुरू होगा जो 8 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के दूसरे भाग में संसद में चर्चा के बाद फाइनेंस बिल को पारित कराया जाएगा।