छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन नहर से एक महिला का श’व बरामद किया गया है। श’व मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्थानीय चौकीदार को सूचना दी। सूचना के 3 घंटे बाद थाना पुलिस पहुंची। जहां से श’व को नहर से निकाला कर पोस्टमार्टम किया गया। श’व निकालने के बाद देखा गया कि महिला के शव का चेहरे जला हुआ है, वहीं शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था वहीं मृ’त महिला की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है। ग्रामीणों में महिला का शव मिलने पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं यह भी चर्चा बना रहा कि घटनास्थल से 70 किलोमीटर दूर से गोपालगंज जिले की महिला थाना की पुलिस पहुंची। 6 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी सूचना के कई घंटे बाद पहुंची। और मामले की जांच में जुट गई है।
MLC बंशीधर बृजवासी ने उठाया शिक्षकों के वेतन का मुद्दा.. पोस्टर से लदकर आये विधान परिषद्, सरकार को दी चेतावनी
होली के त्योहार के समय भी शिक्षकों को चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर बिहार विधान परिषद के बाहर...