Insiderlive:कार और बाइक लेने के लिए सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दिसंबर के शेष चार दिनों में खरीदारी करने पर अच्छी रकम बच जाएगी, क्योंकि नए साल गाड़ियों के दाम बढ़ने वाले हैं।
दुनिया भर में सेमी कंडक्टर्स समेत कई उपकरणों के अभाव में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम में वृद्धि करने की घोषणा कर दी है। इसमें मारूति सुजुकी सभी मॉडलों पर जनवरी से दाम बढ़ाएगी। फिलहाल किस मॉडल की कीमत में कितनी वृद्धि होने है, उसकी जानकारी नहीं दी गई है। टाटा मोटर्स भी जनवरी महीने से ही अपनी कारों की कीमत में इजाफा कर रहा है। कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ आईसीई यात्री कारों के भी दाम में वृद्धि की जाएगी।
डुकाती की कारों के दाम बढ़ेंगे। कंपनी अपने सभी मॉडल और उसके वैरिएंट की कीमत में इजाफा करने की जानकारी सार्वजनिक तौर पर दे दी है। ऑडी इंडिया ने भी कहा है कि एक जनवरी से उनकी कारों के दाम बढ़ जाएंगे। कंपनी अपनी कारों के दाम में तीन प्रतिशत की वृद्धि करने जा रही है। टोयोटा किरलोस्कर मोटर्स के अनुसार उन्होंने कच्चे माल और इनपुट की बढ़ती लागत के मद्देजर एक जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। वुल्सवैगन ने, स्कोडा ने अपनी कारों के दाम बढ़ाए जाने की घोषणा कर रखी है। दो पहिया बाइक बनाने वाली हीरो के सभी मॉडल के दाम बढ़ेंगे। फिलहाल किस मॉडल के दाम में कितना इजाफा होना है, यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।