बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के हंस द्वार पर संबोधन दिया। पीएम मोदी ने कहा, “आज बजट सत्र के प्रारंभ में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं। ऐसे अवसर पर सदियों से हमारे यहां मां लक्ष्मी का स्मरण किया जाता है। मां लक्ष्मी सिद्धी देती है। मां लक्ष्मी गरीब, मध्यम वर्ग पर विशेष कृपा बनाए रखें।”
पीएम मोदी ने कहा, “इस बजट से विकसित भारत का विश्वास बढ़ेगा। समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी का प्रणाम, तीसरे कार्यकाल में सरकार का मिशन मोड है। हमारा मिशन सर्वांगीण विकास है। हमारा देश युवा देश है। युवा शक्ति है। आज जो 20-25 साल के नौजवान हैं। जब वो 45-50 साल के होंगे तो वे विकसित भारत का सबसे बड़े लाभार्थी होंगे।”
बिहार के सरकारी स्कूलों के मिड डे मील में बदलाव… जानिए किस दिन क्या मिलेगा खाना
पीएम मोदी ने कहा, “यह तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। 2047 में विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। कई ऐतिहासिक बिलों पर चर्चा होगी। इनोवेशन हमारी आर्थिक नीति का आधार है। सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर फोकस है।”
पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, “2014 से अब तक जब भी संसद का सत्र शुरू होता है तो हर बार देश में शरारत के लिए कोई विदेश से चिंगारी फूट जाती है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ है।” पीएम मोदी ने कहा, “हम मिशन मोड में विकास के लिए काम करेंगे। ये बजट देश में नया विश्वास पैदा करेगा। नारी अधिकार के लिए कई निर्णय लिए जाएंगे।”