देश के कई राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। वहीं, आज इन सीटों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इन सभी सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। अब देखना है कि इन सीटों पर इंडिया गठबंधन को जीत मिलती है या फिर एनडीए को।
शुरू हुई रुपौली उप चुनाव की मतगणना… त्रिकोणीय मुकाबले में कौन मरेगा बाजी
पश्चिम बंगाल: 4 सीट (रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीट)
हिमाचल प्रदेश: 3 सीट (देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट)
उत्तराखंड: 2 सीट (मंगलौर और बद्रीनाथ सीट)
बिहार: 1 सीट (रूपौली सीट)
तमिलनाडु: 1 सीट (विक्रावंडी सीट)
पंजाब: 1 सीट (जालंधर पश्चिम सीट)
मध्य प्रदेश: 1 सीट (अरमवाड़ा)
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस उम्मीदवार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर से 250 से ज्यादा वोटों से आगे हैं।