JAMSHEDPUR: रक्तदान जागरूकता के तहत रक्तदान जीवनदान जन-जन तक रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए निकले जयदेव जमशेदपुर पहुंचे। रक्तदान का महत्व बताने कोलकाता के जयदेव राउत 1 अक्टूबर 2022 को कोलकाता से साइकिल से रक्तदान का प्रचार प्रसार कर रहे है। पूरे पश्चिम बंगाल होते, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, तामिलनाडु, पंजाब, गुजरात, ओड़िशा और आज घाटशिला गालुडीह होते हुए जयदेव राउत साइकिल रथ से जमशेदपुर ब्लड सेंटर पहुंचे। गालुडीह पहुंचते ही वॉलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के प्रदीप घोषाल, जी. नरेश कुमार, सुब्रतो दास, एवं आशीष राय जी ने अभिवादन करते हुए जमशेदपुर के धरती पर स्वागत किया। जमशेदपुर ब्लड सेंटर पहुंचते ही रक्तवीर योद्धा जयदेव राउत जी का जमशेदपुर ब्लड सेंटर, वॉलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने भव्य स्वागत किया। जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सचिव नलिनी राममूर्ति जी ने ऐसे रक्तवीर योद्धा का गर्म जोशी से स्वागत किया। साथ ही बताया कि जयदेव राउत जी का एक वर्ष का यह रक्तदान जागरूकता अभियान एक अक्टूबर 2023 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में समाप्त होगा।
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछे सवाल.. 8 करोड़ वोटरों की लिस्ट 25 दिन में कैसे तैयार होगी?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर...