रांची: हजारीबाग में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के खिलाफ आंदोलनरत छात्रों पर पुलिस प्रशासन की ओर से लाठी चार्ज किए जाने की घटना के विरोध में आज रांची में छात्र संगठनों की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक विरोध प्रदर्शन किया गया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान पेपर लीक का मामला सामने आने के बावजूद परीक्षा परिणाम जारी किया गया हैं। छात्रों द्वारा परिणाम जारी करने के विरोध में जब आंदोलन किया गया तब उन पर लाठी डंडे बरसाए गए। उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। इसके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि को रद्द किया जाना चाहिए। देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा।
“भारत को डराया नहीं जा सकता, आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब”: पहलगाम हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कड़ी चेतावनी
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकियों...