RANCHI : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का आज रांची के कैथेड्रल संत मारिया महागिरजाघर में राजकीय सम्मान और पूरी विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुबह में राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कैथेड्रल संत मारिया महागिरजा जाकर कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो को श्रद्धांजलि अर्पित किया। राज्यपाल ने कहा कि कार्डिनल टोप्पो अपना सारा जीवन समाज के दबे कुचले और आदिवासियों के उत्थान में गुजारा है। उनका कार्डिनल चुना जाना भारत के लिए गौरव की बात है। उनका जाना काफी दुखदाई है, उनके कार्य एवं आदर्श सदा हमारे बीच रहेंगे और हमें प्रेरणा देते रहेंगे।
कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान और रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ। अंतिमसंस्कार विधि में रोम से पोप के प्रतिनिधि मॉन्सटेल्यूर अलवर्तो के अलावा देश भर के तीस बिशप एवं हजारों की संख्या में फादर और सिस्टर सम्मिलित हुए।