पटना पुलिस ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर बड़ा एक्शन लिया है। श्रीकृष्णापुरी थाने में कन्हैया कुमार समेत 41 कार्यकर्ताओं और अज्ञात लोगों के ऊपर केस दर्ज हुआ है। कल पटना में कन्हैया कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मार्च किया था, जिसमें सीएम आवास का घेराव भी शामिल था। आरोप है कि प्रदर्शन के लिए परमिशन नहीं लिया गया था। जिससे सड़क जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई।
पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का मुक्की भी की गई। इसकी पुष्टि थानेदार प्रभात कुमार ने की है। सीडीपीओ साकेत कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट के आवेदन पर केस दर्ज हुआ है। बेलेबल धारा लगी थी। जिसके चलते थाने से ही सबको पीआर बॉन्ड भरवाकर जमानत दे दी गई है। नामजद और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बीजेपी ऑफिस में जुटे NDA नेता.. मीडिया पर भड़क गए ललन सिंह, दिलीप जायसवाल ने बताई मीटिंग की वजह
बता दें कि कन्हैया कुमार ने ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ के नारे के साथ 26 दिनों तक बिहार में पदयात्रा की। कल पटना में इसका समापन था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने से रोकने पर पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। दरअसल, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव और सीएम नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपना चाहते थे। कन्हैया कुमार के साथ साथ यूथ कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को भी हिरासत में लिया गया है।