जातिगत गणना के आंकड़ों के जारी होने के बाद हिस्सेदारी और भागेदारी के आंकलन का नजरिया बदल गया है। सर्वदलीय बैठक में जातिगत गणना का फैसला हुआ था और सभी दलों ने सहमति जताई थी। अब आंकड़े जारी होने के बाद भी सर्वदलीय बैठक हुई है। लेकिन सरकार में प्रतिनिधित्व के नाम पर कोई बैठक नहीं हुई। मुख्यमंत्री का चेहरा तो अलग बात है, लेकिन जिन पदों को एडजस्टमेंट का पद माना जाता है, वहां भी कई जातियों के नेताओं के लिए गुंजाइश कम ही रही है।
डिप्टी सीएम का पद एडजस्टमेंट का ही पद माना जाता है, जिसकी जिम्मेदारियां तो लगभग एक मंत्री की ही होती हैं लेकिन उसे विशेष तौर पर डिप्टी सीएम पद से राजनीतिक एडजस्टमेंट की जाती रही है। बिहार में अब तक डिप्टी सीएम की बोर्ड पर छह नाम चढ़े हैं। इन डिप्टी सीएम की जातियों पर देखें तो जातिगत आंकड़ों में सबसे अधिक जनसंख्या वाले टॉप 10 जातियों में से दो जातियों से नेताओं को ही अब तक डिप्टी सीएम बनाया गया है। अन्य डिप्टी सीएम जो बने हैं, उनकी जातियां अधिक जनसंख्या वाले टॉप 10 जातियों में शामिल नहीं है।

पहले डिप्टी सीएम थे अनुग्रह नारायण सिन्हा
बिहार के पहले डिप्टी सीएम अनुग्रह नारायण सिन्हा थे। वे राजपूत जाति से थे। उनके बाद राजपूत जाति से कोई और व्यक्ति डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया। राजपूत जाति अधिक जनसंख्या वाले टॉप की 10 जातियों में आठवें स्थान पर है। उसके बाद बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम कर्पूरी ठाकुर बने, जो नाई जाति से थे। नाई जाति की जनसंख्या बिहार में 1.59 प्रतिशत है। इसके बाद कई सरकारों में डिप्टी सीएम का पद किसी को नहीं मिला।

नीतीश सरकार बनने पर शुरू हुआ सिलसिला
कर्पूरी ठाकुर जब डिप्टी सीएम बने तो महामाया प्रसाद सिन्हा सीएम थे। बाद के दिनों में कर्पूरी ठाकुर भी सीएम बने और उनके बाद भी बनते रहे। लेकिन राबड़ी देवी के कार्यकाल तक किसी सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद किसी नेता को नहीं मिला। राबड़ी देवी के बाद नीतीश कुमार पहली बार सीएम बने तो डिप्टी सीएम का पद सुशील कुमार मोदी को मिला। सुशील मोदी बनिया जाति से हैं। जिसकी जनसंख्या बिहार में 2.31 फीसदी है। सुशील मोदी के बाद तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने जो यादव जाति से हैं और बिहार में सर्वाधिक जनसंख्या 14.26 प्रतिशत यादव जाति की ही है। लेकिन 2020 में चुनाव के बाद भाजपा ने तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया। तारकिशोर प्रसाद बनिया जाति से हैं जबकि रेणु देवी नोनिया जाति की हैं।
