जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जायसवाल ने आरोप लगाया था कि जन सुराज में 80 प्रतिशत लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं। इस पर पलटवार करते हुए प्रशांत किशोर ने खुला चैलेंज देते हुए कहा, “अगर आप कह रहे हैं कि बिहार के सारे अपराधी जन सुराज में हैं तो आप क्या कर रहे हैं? पकड़िए उन्हें, जेल में डालिए। क्या पैसे लेकर छोड़े हैं कि वे जन सुराज में रहेंगे?” प्रशांत किशोर ने जायसवाल के बयान को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि इस तरह के आरोप जनता को गुमराह करने की कोशिश हैं।
गिरिराज सिंह का तीखा हमला.. समाजवादी नहीं, पूरी तरह नवाज़वादी बन चुके हैं अखिलेश यादव
संजय जायसवाल ने अपने बयान में यह भी दावा किया था कि जन सुराज पार्टी में शामिल कई लोग गंभीर आपराधिक पृष्ठभूमि से हैं। उन्होंने खास तौर पर एक व्यक्ति का जिक्र किया, जो उनके अनुसार दलित समाज के एक सदस्य की हत्या का आरोपी रहा है और अब बेतिया विधानसभा सीट से जन सुराज का संभावित उम्मीदवार है। जायसवाल ने यह भी आरोप लगाया कि पूरे शहर में उस व्यक्ति के पोस्टर और बैनर लगे हैं और वह खुलेआम पीके के साथ घूम रहा है।
जनता से किए कई बड़े वादे
गया में एक जनसभा के दौरान प्रशांत किशोर ने जनता से कई अहम वादे भी किए। उन्होंने ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से ऊपर के हर महिला और परुष को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार छठ के बाद गुरुआ जैसे इलाकों के युवाओं को रोज़गार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर उन्हें 10 से 12 हजार रुपये की मजदूरी उपलब्ध कराई जाएगी।
जंगलराज लालू और तेजस्वी जैसा होता है.. BJP नेता ने कहा- बिहार में सांप्रदायिक राजनीति नहीं चलेगी
इसके साथ ही किशोर ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होता, 15 साल से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूल की फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब तबके के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा मिल सके।