नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले में सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने रॉकी सहित 16 आरोपियों, अभ्यर्थियों और अभिभावकों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की है। रॉकी से मुख्य आरोपी संजीव मुखिया के बारे में जानकारी ली जा रही है।
वहीं, सीबीआई रिमांड पर चल रहे अन्य आरोपियों से भी लगातार पूछताछ कर रही है। हालांकि, केंद्रीय एजेंसी अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। पिछले दिनों पटना, दानापुर समेत कई शहरों में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी।
रॉकी का कार्य क्षेत्र मुख्य रूप से झारखंड रहा है, इसलिये सीबीआई का फोकस झारखंड पर भी है। इसके साथ ही सीबीआई यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में एकत्रित सूचनाओं के आधार पर बिहार में उसके लिंक को जोड़ने की कोशिश कर रही है। इससे आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत एकत्रित करने में आसानी होगी।
नीट पेपर लीक में करोड़ों रुपए का खेल हुआ है। अभ्यर्थियों और अभिभावकों द्वारा दिए गए पैसे एक आरोपी से दूसरे आरोपियों तक गए हैं। लेकिन रुपए किस तरह से और कहां रखे गए हैं, इसकी भी तलाश सीबीआई कर रही है।
सीबीआई सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में चिंटू, मुकेश, एहसानुल हक, इम्तियाज, जमालुद्दीन, अमन सिंह सहित अन्य आरोपियों ने मिली जानकारी के अनुसार इसके मुख्य सूत्रधार रॉकी और संजीव मुखिया हैं। ऐसे में रॉकी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई का मुख्य फोकस संजीव मुखिया की गिरफ्तारी और सबूत जुटाने में लगा हुआ है।