एशियाई खेलों में भारत का शानदर प्रदर्शन जारी है। मेडलों के मामले में भारत ने शतक पूरा कर लिया है। भारत के नाम अबतक कुल 100 मेडल हो चुके हैं। इसे अहम उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी खिलाडियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वह भारतीय दल का 10 अक्टूबर को स्वागत करेंगे। बता दें कि भारत ने अबतक कुल 100 मेडल जीता है। जिसमें 25 गोल्ड मेडल, 35 सिल्वर मेडल और 87 ब्रौन्ज़ मेडल शामिल है।
PM मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया “एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि! भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों की उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं। मैं अपने अभूतपूर्व एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। प्रत्येक विस्मयकारी प्रदर्शन ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है। मैं 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।
अपडेट हो रहा है…..