चाईबासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करने झारखंड आएं हैं। बता दें चाईबासा में नक्सल गतिविधि की आशंका है जिसे देखते हुए इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मोदी के दौरे को लेकर पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. प्रधानमंत्री यहां टाटा कॉलेज ग्राउंड में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। बताते चलें कि इसके अंतर्गत 4 बम निरोधक दस्ता और 4 डॉग स्क्वायड की व्यवस्था की गयी है वहीं 2 एंटी ड्रोन टीमों को भी किया गया है तैनात किया गया है।
राहुल गांधी का लखनऊ कोर्ट में सरेंडर.. तुरंत मिली जमानत, जानिए क्या है पूरा मामला
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सोमवार को लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत...