शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्न हो गया। सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। पटना स्थित गाय घाट, महावीर घाट, भद्रघाट, खाजेकलां घाट, महाराज घाट, कंगन घाट, किला घाट, पत्थर घाट, दमराही घाट व अन्य घाटों पर व्रति एवं श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कैरोल ने कंगन घाट पर अर्घ्य अर्पित किया।

अल सुबह से ही घाटों पर पहुंचने लगे थे श्रद्धालु
नगर निगम व सामाजिक संगठनों ने घाट व सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने व रोशनी की व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई। व्रतियों व श्रद्धालुओं की सेवा में पूजा समितियों के लोग तत्पर रहे। श्रद्धालुओं ने दउरा ले जाने से पूर्व मध्य रात्रि में सड़कों की सफाई की। घाटों की ओर जाने वाले रास्तों को नगर निगम के कर्मियों ने साफ किया। शुक्रवार को घाटों पर सुबह चार बजे से ही अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे। व्रती के साथ श्रद्धालु घंटों गंगा में खड़े होकर सूर्य निकलने का इंतजार किए।