Chandan Mishra Murder: चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी आरोपियों को सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र सीधे पटना पुलिस लाइन लाया गया है।
Chhapra Murder Case: छपरा में दिनदहाड़े युवक की हत्या, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई STF के सहयोग से की गई, जिसमें अपराधियों को कोलकाता से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना लाया गया। पटना पहुंचते ही उन्हें भारी सुरक्षा घेरे में पुलिस लाइन में रखा गया है।
Chhapra Murder Case: छपरा में दिनदहाड़े युवक की हत्या, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि हत्याकांड में शामिल इन आरोपियों की पटना में पूछताछ की जाएगी और केस से जुड़े अन्य पहलुओं को खंगाला जाएगा। पुलिस लाइन की सुरक्षा व्यवस्था को भी विशेष रूप से मजबूत किया गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। गौरतलब है कि चंदन मिश्रा की हत्या दिनदहाड़े की गई थी, जिससे पूरे राज्य में सनसनी फैल गई थी।