चंदनकियारी: पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं जिससे दूध का दूध ओरा पानी का पानी हो जाएगा7 आज से दस वर्ष पुर्व केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी जिसे मैडम सोनिया जी चलाती थी और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री के रूप में बैठाया था। तब उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को दस साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड रूपये थे। 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली केद्र में आप सबने आपके सेवक मोदी को सेवा करने का अवसर दिया और सेवा कैसी होती है पिछले दस साल में हमने तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक दिया। कांग्रेस की सरकार से चार गुना अधिक पैसा झारखंड को दिया। हमने ये पैसा क्यों दिया क्योंकि हमने झारखंड बनाया है हम ही झारखंड को संवारेंगे। बीजेपी चाहती है गरीबों को पक्का मकान मिलें शहरों गांवो में पक्के रास्ते बने बिजली मिले पानी मिले इलाज के लिए सुविधा हो शिक्षा हो सिंचाई के लिए पानी मिले बुढ़ापे में दवाई मिले। लेकिन जेएमएम सरकार में पिछले पांच साल मे हुआ क्या आपके हक की ये सुविधए जेएमएम कांग्रेस के लोगों ने लूट ली। आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी कर करोड़ो रूपये कमा रहें है। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहें है कि गिनते गिनते मशीने थक जा रही है। ये पैसे आपके हक का है ये पैसे आपकी जेब से लूटे गए है। भाजपा एनडीए की सरकार बनाने का जब आपने निर्णय कर ही लिया है मैं जहां जहां भी गया मैने जन सैलाब देख हवा का रूख साफ है और इसलिए मै वादा करता हू हमारी सरकार बनते ही इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए हम अदालत में लड़ाई लड़ेंगे। आपके हक का पैसा आपके उपर ही खर्चा होगा आपके लिए खर्च होगा आप के बच्चों के भविष्य के लिए खर्च होगा। बता दें भारत माता की जय के उद्घोष के साथ चंदनकियारी में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। अपने भाषण की शुरूआत में ही मोदी ने सत्ताधीष पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है छोटानागपुर का ये पठार भी कह रहा है कि रोटी बेटी माटी की ये पुकार झारखंड में भाजपा एनडीए की सरकार। मोदी ने कहा कि बीजेपी एनडीए का यहा एक ही लक्ष्य है हमने झारखंड बनाया है हम ही झारखंड संवारेंगे। ऐसे लोग कभी झारखंड के विकास का काम नहीं करेंगे जो लोग झारखंड राजय के निर्माण के विरोधी रहें हैं।
ग्रीन कार्ड होल्डर को भी बाहर करेगी अमेरिका.. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बोले- उन्हें हमेशा रहने का हक नहीं
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हाल ही में अमेरिका की अप्रवासन नीति को लेकर एक बड़ा बयान दिया है,...