सदर एसडीएम और एसडीओ ने रविवार की सुबह मंडलकारा में छापेमारी की। कैदियों के वार्ड की तलाशी ली गई। इससे कैदियों में हड़कंप में मच गया। टीम ने मंडलकारा के चप्पे-चप्पे की गहनता से जांच की।
कैंची, मोबाइल बरामद
एसडीएम सडत अशोक कुमार सिंह और एसडीपीओ सदर मुनेश्वर प्रसाद सिंह की अगुआई में दर्जन भर थानों और पुलिस केंद्र के जवानों के साथ प्रशासन की टीम तीन घंटे तक छापेमारी की। एसडीएम सदर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक मोबाइल और 50 ग्राम गांजा के साथ कैंची बरामद हुई है। एसडीएम की मानें तो मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद छापेमारी हुई है। आगे भी जेल में ऐसी छापेमारी जारी रहेगी।