डीएवी पब्लिक स्कूल में पुलिस विभाग की ओर से सोशल मीडिया के यूज व मिस यूज को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसपी राकेश रंजन व एसडीपीओ अविनाश कुमार उपस्थित थे। एसपी राकेश रंजन ने स्कूल के क्लास 9 से 11 तक के बच्चों को सोशल मीडिया के यूज और मिस यूज के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
सोशल मीडिया का प्लेटफार्म बच्चों के लिए है फायदेमंद
एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया का प्लेटफार्म बच्चों के लिए काफी फायदेमंद है। शैक्षणिक दृष्टिकोण से बच्चे सोशल मीडिया के माध्यम से चंद मिनटों में देश दुनिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट व सोशल साइट्स पर सभी तरह के शैक्षणिक मैटेरियल व गतिविधियां उपलब्ध है। बच्चे सोशल मीडिया व इंटरनेट के माध्यम से अपनी बौद्धिक क्षमता बढ़ा सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया व इंटरनेट के दुष्परिणाम से भी बच्चों को अवगत कराया।
इसे भी [पढ़ें: Jamshedpur दिव्यांग जनों को भी मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, जानें कैसे
बच्चे सिर्फ ज्ञान अर्जित करने के लिए सोशल मीडिया का करें प्रयोग
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रचलन के बाद से साइबर क्राइम भी बढ़ गया है। समाज में असामाजिक विद्वेष को बढ़ाने वाला कंटेंट इंटरनेट पर अपलोड करना अपराध की श्रेणी में आता हैं। इसके लिए साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज किया जाता है। बच्चों को इन सभी से बचने की जरूरत है। बच्चे सिर्फ ज्ञान अर्जित करने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करें।लगातार प्रयोग में लाने के कारण सोशल मिडिया का लत लगने की भी संभावनाए बढ़ जाती है। बच्चों को इससे भी बचने की जरूरत है। इसके बाद एसपी ने बच्चों को स्टूडेंट पुलिस कैडेट से संबंधित जानकारी भी दी। बच्चों को प्रोत्साहित भी किया और कहा कि स्टूडेंट पुलिस कैडेट से जुड़कर कम्युनिटी पुलिसिंग कर समाज को फायदा पहुंचाएं। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीएवी के प्रिंसिपल सैयद एजाज अहमद के अलावा स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।