[Team Insider]: पटना सिटी, तख्तश्री पटना साहिब (Patna Sahib) के मुख्य ग्रंथी भाई राजेन्द्र सिंह (Rajendar Singh) के गर्दन में कृपाण घुस गया। जिस कारण घायल (Injured) अवस्था में उन्हें गुरु गोविंद सिंह अस्पताल (Guru Gobind Singh Hospital) लाया गया। जहां SGGS सदर अस्पताल (Sadar Hospital) के डॉ अलख प्रसाद (Dr. Alakh Prasad) ने प्राथमिक उपचार (First aid) किया। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके कारण प्राथमिक उपचार करने के बाद PMCH रेफर कर दिया गया है।
Begusarai में सनसनीखेज गैंगवार, बाइक सवार हमलावरों ने 2 युवकों को गोलियों से भून डाला, 1 की मौत
Begusarai News: बेगूसराय के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सनसनीखेज गैंगवार हत्याकांड हुआ, जिसमें बाइक सवार अज्ञात...