रांची: बाकाए पर बहस के आरोप प्रत्यारोप के दौर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से तीखे सवाल दागे हैं। उन्होने कहा कि हेमंत सरकार बकाए का हौआ खड़ा कर अपनी विफलताओं को छुपाने की कर रही कोशिश कर रही है। मरांडी ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि राज्य की जनता को बकाए से संबंधित सच्चाई जानने का अधिकार है। कहा कि झारखंड के 1.36 लाख करोड़ कोयला रॉयल्टी के दावे पर जनता को सच्चाई जानने का हक़ है। श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि सरकार बताए यह बकाया किस-किस साल का है और किस किस योजना/परियोजना का है? दूसरा सवाल कि 1.36 लाख करोड़ की राशि का आधार क्या है? और तीसरा सवाल कि यूपीए शासनकाल और शिबू सोरेन जी के कोयला मंत्री रहते हुए कितनी राशि वसूली गई थी? श्री मरांडी ने कहा कि इस मामले में पारदर्शिता क्यों नहीं है? कहा कि झारखंड के भ्रष्टाचार से भरे इतिहास को देखते हुए, जनता सबकुछ जानना चाहती है। सही दस्तावेज़ और तथ्यों को पारदर्शिता के साथ सामने रखें तब बात करें। कहा कि झारखंड और झारखंडियों के हर अधिकार के लिए भाजपा खड़ी है, जहॉं भी ज़रूरत होगी वे सरकार के साथ खड़े होंगे। लेकिन झूठे आंकड़े और फर्जी दावे बर्दाश्त नहीं होंगे। सच्चाई पर चलिएगा तो हम हर हमेशा सहयोग के लिए तैयार हैं। कहा कि बकाया-बकाया का हौव्वा खड़ा कर कहीं राज्य सरकार जानबूझकर आगे मंईयां सम्मान योजना की राशि देने में विफलता के दोषारोपण की भूमिका तो तैयार नहीं कर रही है? कहा कि झूठी राजनीति छोड़कर झारखंड के असली मुद्दों पर ध्यान देना राज्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।
Ranveer Allahbadia के समर्थन में Mohak Mangal? पूछा- क्या ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी’ सिर्फ़ नेताओं के लिए?
'India’s Got Latent' के एक एपिसोड में जजों पर "अश्लीलता फैलाने" का FIR दर्ज होने और सरकार द्वारा एपिसोड ब्लॉक करने के...