आगामी 2025 विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द-जल्द से निर्माणाधीन कार्यों को पूरा करा लेना चाहते हैं और जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देना चाहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज बाढ़ अनुमंडल में कई योजनाओं का उद्घाटन और निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वप्रथम बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पथ पर रेलवे ओवर ब्रिज, ताजपुर-करजान सड़क संपर्क पथ का गहन अवलोकन किया। तत्पश्चात सीएम ने नव निर्मित बेलछी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान एक गेट भी टूट गया और थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन शुरू हो जाने से आवागमन सुगम हो जाएगा। इससे पटना से बख्तियारपुर होकर मोकामा, बरौनी, बेगूसराय और लखीसराय जाने में काफी आसानी होगी, लोगों को समय कम लगेगा और ईंधन की भी बचत होगी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन करजान-ताजपुर पुल के बन रहे संपर्क सड़क का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि करजान (एनएच-31) तथा ताजपुर (एनएच-28) के आपस में जुड़ जाने से एनएच-31 और एनएच-28 का सीधा सम्पर्क हो जाएगा और उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार के बीच एक और संपर्कता बनेगी जिससे आवागमन में सहूलियत होगी। नालंदा, मुंगेर और नवादा की ओर से आनेवाले वाहनों को उत्तर बिहार जाने के लिये पटना आने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे वाहन उत्तर बिहार आसानी से चले जाएंगे जिससे 60 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी।

इसके पश्चात् बेलछी पहुँचकर मुख्यमंत्री ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन, बेलछी का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया और नवनिर्मित भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने 17.78 करोड़ की लागत से पटना जिला में नवनिर्मित मॉडल थाना भवन बाढ़, मॉडल थाना भवन हवाई अड्डा एवं मॉडल थाना भवन सम्यागढ़ का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया।
अचानक अनंत सिंह के गांव नदमा पहुंच गये सीएम नीतीश… बीच सड़क पर हुई दोनों नेताओं की मुलाक़ात

वहीं बेलछी से लौटने के क्रम में अनंत सिंह के गाँव नदमा में मुख्यमंत्री और पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुलाक़ात हुई। बाढ़ के बाद मोकामा पहुंचे मुख्यमंत्री ने औन्टा-सिमरिया गंगा सिक्स लेन पुल, गंगा उदवह परियोजना व डबल ट्रैक मेगा रेल ब्रिज का निरिक्षण किया फिर मरांची प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और पूर्व मंत्री नीरज कुमार भी मौजूद रहे। समारोह समाप्त होते ही मुख्यमंत्री मरांची उच्च विद्यालय में पहले से मौजूद हेलीकाप्टर से पटना के लिए रवाना हो गए।