सीएम नीतीश कुमार अगले 1 अक्टूबर को भोजपुर में 1.5 अरब रुपए की लागत से बने 77 पंचायत सरकार भवन और 43 नए विवाह मंडपों की सौगात देंगे। सीएम पटना से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से इस योजनाओं का शिलान्यास करेंगे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में किया जाएगा।
बिहार को मिली 3 अमृत भारत ट्रेन की सौगात, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
वहीं जिले के 43 पंचायतों में नए विवाह मंडपों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। पंचायती राज विभाग द्वारा इन योजनाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संबंधित पंचायतों में अधिकारियों और कर्मियों की विशेष तैनाती कर दी गई है।जानकारी के अनुसार, जिले के सभी पंचायतों में विवाह मंडप बनाने की योजना के तहत पहले चरण में 43 पंचायतों का चयन किया गया है। इनमें सर्वाधिक नौ पंचायत जगदीशपुर और आठ पंचायत उदवंतनगर से हैं। इसके अलावा पीरो, शाहपुर और आरा सदर प्रखंड से चार-चार, संदेश से तीन, कोईलवर, सहार, चरपोखरी और तरारी से दो-दो तथा गड़हनी और बड़हरा से एक-एक पंचायत शामिल हैं।
जिले में विकास की रफ्तार को गति देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। तरारी में दो, जगदीशपुर में पांच, सहार और कोईलवर में एक-एक, जबकि बड़हरा, चरपोखरी और बिहिया में दो-दो भवनों का उद्घाटन किया जाएगा। शेष भवनों का शिलान्यास किया जाएगा।






















