पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव आज दिल्ली से पटना पहुंचे। 17 अप्रैल को महागठबंधन की बैठक हुई थी, कोऑर्डिनेशन कमिटी की गठन की गई है, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा फाइनल नहीं हो पा रहा है, मीडिया के इस सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा के लिए सत्ता पक्ष के लोग परेशान हैं। यह आंतरिक मामला है। यह हमारे नेता तय करेंगे। वहीं उन्होंने यह भी पूछा कि बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन है ? उन्होंने कहा कि यहां मुख्यमंत्री फाइनल है चुनाव के बाद मुख्यमंत्री चुन लिया जाएगा।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति इस सीट से लड़ सकती हैं बिहार चुनाव..
भाजपा पर आरोप लगाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मांझी जी को परेशान किया जा रहा है। चिराग को परेशान किया जा रहा है। यही नहीं सारे छोटे घटक दल को परेशान किया जा रहा है। कहते हैं कि कांग्रेस की औकात नहीं और सुबह शाम राहुल गांधी का माला जपते रहते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बिना बीजेपी की कोई औकात नहीं। आज तक अकेले कितना सीट लेकर आए। बिना घटक दल के बीजेपी जिंदा नहीं रह सकती है।
चिराग पासवान कह रहे हैं कि बिहार हमें बुला रहा है, इस पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है। हम शुरू से ही कह रहे हैं कि एसएससी मुख्यमंत्री हो सकते हैं। हम पहले भी बोले हैं कि ईबीसी मुख्यमंत्री क्यों नहीं हो सकता बिहार का। इस बार बिहार का मुख्यमंत्री एससी-एसटी या ईबीसी ही होगा। बीजेपी के झंडा में एससी-एसटी को गुलाम बनाकर रखना है। चिराग को यूज करते रहते हैं। आगे भी उसे करेंगे।