पटना: बीते दिनों तेजस्वी यादव ने यह घोषणा की थी कि 2025 में यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। अब तेजस्वी यादव ने फिर बड़ा ऐलान शनिवार को किया। तेजस्वी यादव ने माई-बहिन मान योजना की शुरुआत किये जाने की घोषणा की। तेजस्वी ने कहा कि इसके तहत बिहार में रहने वाली प्रत्येक महिलाओं के खाते में 2500 रुपये प्रतिमाह अकाउंट में भेजा जाएगा। तेजस्वी यादव की इस घोषणा के बाद एनडीए के नेता हमलावर हो गये हैं।
ललन सिंह ने तेजस्वी यादव से पूछा- आपके माता-पिता 15 साल गद्दी पर थे, कौन सी योजना लाई
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा माई बहन मान योजना की घोषणा पर कहा कि अब तक किसकी सरकार थी? 90 के दशक को याद कीजिए, इनके ही परिवार का सदस्य मुख्यमंत्री था। उस समय इन्हें न माई याद आई, न बहन। उस समय इन्हें सिर्फ अपना MY समीकरण याद आया, जिसमें ये लोग जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटते थे।

चिराग पासवान ने कहा, ये लोग आज जिस बहन की बात कर रहे हैं, उसी को गाली देते हैं। मेरे ही परिवार में मेरी ही मां-बहन को इनकी पार्टी के लोगों ने गाली दी। ये उन्हीं योजनाओं की नकल कर रहे हैं, जो हमारी NDA सरकारों ने अलग-अलग राज्यों में लागू की हैं। सत्ता से बाहर होते ही इनकी भाषा बदल जाती है। अब इन्हें विशेष राज्य का दर्जा याद आया। जब केंद्र में इनकी सरकार और इनके मंत्री थे, तब इन्हें ये क्यों याद नहीं आया?
तेजस्वी यादव की ‘माई-बहन मान योजना’ पर सम्राट चौधरी का पलटवार
वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा कि कांग्रेस अपनी गलतियों का प्रायश्चित करके जनता में अपना खोया हुआ विश्वास वापस पा सकती है। उन्होंने पूरा लोकसभा चुनाव संविधान और आरक्षण पर लड़ा, क्या उन्होंने 1975 में आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या नहीं की थी? कांग्रेस अपने ही हवामहल में जी रही है जहां उन्हें लगता है कि वे जो भी कहते हैं वही सच है। उन्होंने जो गलतियां की हैं उसका नतीजा ये हुआ है कि आज उनके लिए 150 सीटें लाना भी मुश्किल हो गया है।