केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित नव संकल्प यात्रा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने विजन “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” को दोहराते हुए समर्थकों में जोश भरा।सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में विकास की गाथा लिख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में उनके समर्थक एनडीए उम्मीदवारों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।
पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच सुरक्षा समझौता
पत्रकारों से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा – “हम पूरे बिहार में घूम-घूमकर समर्थकों को तैयार कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य साफ है, बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट। यही हमारी सोच और संकल्प है।”चिराग पासवान की नव संकल्प यात्रा को लेकर पूर्णिया समेत आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुएचिराग पासवान ने कहा युवा का हक दिलाने के लिए नव संकल्प महासभा किया गया.विधानसभा चुनाव आने वाला है ये चुनाव बिहार का 5 साल भविष्य तय करेगा. दिल्ली,मुंबई जैसा बिहार क्यों नहीं बन पाया.धर्म के नाम पर 1990 के दशक में बाट कर रखा गया.
चिराग पासवान ने बिहार के विकास की धीमी गति पर चिंता जताते हुए कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी हमारा बिहार क्यों विकसित नहीं हुआ? जब दिल्ली और मुंबई जैसे शहर महानगरों में बदल गए, तो हमारा बिहार आज भी पिछड़ा राज्य क्यों कहलाता है? उन्होंने कहा कि आज भी बिहार में लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ता है और इसके लिए पिछले शासकों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अब इस जिम्मेदारी को सार्थक करने का समय आ गया है।






















