CLAT 2021: दरअसल 1 दिसंबर को आयोजित परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति की तिथि मंगलवार यानी 3 दिसंबर को समाप्त हो गई। अभ्यर्थियों की आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों की समीक्षा के बाद 9 दिसंबर को फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी।
इधर 10 दिसंबर को परिणाम जारी होने के साथ ही नामांकन के लिए आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक कंसोर्टियम ऑफ नेशनल ला यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि पहली आवंटन सूची 26 दिसंबर को जारी की जाएगी, जिसके बाद अभ्यर्थियों के पास भुगतान करने और च्वाइस के लिए 4 जनवरी 2025 तक लिंक उपलब्ध होगी। दूसरी आवंटन सूची 10 जनवरी को जारी की जाएगी, भुगतान और च्वाइस के लिए 16 जनवरी तक लिंक उपलब्ध हो सकेगी।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का परिणाम 10 दिसंबर को जारी किया जाएगा, कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट व आवंटन से संबंधित विस्तृत कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
दरअसल 1 दिसंबर को आयोजित परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति की तिथि मंगलवार यानी 3 दिसंबर को समाप्त हो गई। अभ्यर्थियों की आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों की समीक्षा के बाद 9 दिसंबर को फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी।
इधर 10 दिसंबर को परिणाम जारी होने के साथ ही नामांकन के लिए आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक कंसोर्टियम ऑफ नेशनल ला यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि पहली आवंटन सूची 26 दिसंबर को जारी की जाएगी, जिसके बाद अभ्यर्थियों के पास भुगतान करने और च्वाइस के लिए 4 जनवरी 2025 तक लिंक उपलब्ध होगी। दूसरी आवंटन सूची 10 जनवरी को जारी की जाएगी, भुगतान और च्वाइस के लिए 16 जनवरी तक लिंक उपलब्ध हो सकेगी।