दिल्ली से दरभंगा जा रही 12570 क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन छपरा में द बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी। दिल्ली से दरभंगा जाने वाली डाउन क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे वाले कोच में आग लग गई। यह घटना बुधवार को छपरा जंक्शन से चलने के बाद दिघवारा रेलवे स्टेशन के निकट ब्रेक बाइंडिग के कारण घटी। चलती ट्रेन के कोच से निकलती चिंगारी व धुंए को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग की लपटे देखकर राहगीरों औ गेटमैन की सूचना पर ट्रेन को शीतलपुर यार्ड में रोका गया। ट्रेन रुकने पर जनरल बोगी में सवार यात्री जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। ट्रेन रुकने पर चालक एवं गार्ड ने आग बुझने के बाद ब्रेक बाइंडिग को छुड़ाया। स्थित सामान्य हो जाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस तरह समय पर सुचना मिलने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
महाकुंभ मेला में फिर लगी आग… एक महीने में अगलगी की पांचवीं घटना
महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लग गई है। महाकुंभ के सेक्टर 8 के एक शिविर में ये...