मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में जारी जातीय संघर्ष पर दुख जाहिर करते हुए लोगों से माफी मांगी है। RJD सांसद मनोज झा ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की माफ़ी पर कहा कि ये माफ़ी बहुत पहले आ जानी चाहिए थी। पश्चाताप एक बहुत अच्छी प्रवृत्ति है लेकिन आपने इसे नकार के मोड में रखा, आज लगभग 19-20 महीने बाद आप सिर्फ़ माफ़ी मांग रहे हैं और आपकी माफ़ी से टूटे हुए रिश्तों को क्या फ़ायदा होगा? सामान्यता, शांति की बहाली, ये आज की अहम ज़रूरत है। सामान्यता, शांति की बहाली के लिए न्याय बहुत ज़रूरी चीज़ है। वहां की सरकार और केंद्र सरकार इसमें विफल रही है।

बता दें कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में जारी हिंसा को लेकर दुःख जताया है और लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कि उम्मीद में 2025 में राज्य में हालात सामान्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरा साल दुर्भाग्यपूर्ण रहा। पिछले साल तीन मई के बाद से जो राज्य के हालात बने उसके लिए मैं लोगों से माफी मांगता हूं। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया। लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। मुझे इन सब बातों का बहुत दुख है। मैं आपसे माफी मांगता हूं। लेकिन पिछले तीन-चार महीने की प्रगति देखने के बाद ये कह सकता हूं कि 2025 में राज्य में पूरी तरह से शांति बहाली होगी।
बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए… नव वर्ष में तेजस्वी यादव ने लिया ये संकल्प
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि मैं सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि जो हुआ सो हुआ। हमें अतीत की भूलों से सबक लेकर और उनको भूल कर आगे बढ़ना चाहिए और शांतिपूर्ण समृद्ध मणिपुर के लिए नई शुरुआत करनी चाहिए। राज्य की सभी 35 जनजातियों को राज्य में शांति और भाईचारे के साथ रहना चाहिए।