सीएम नीतीश ने दी (CM Nitish Kumar) आज बिहार वासियों को दी खुशियों की सौगात। जिसमें सीएम नीतीश ने कुल 16 विभागों के 188 भवनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। जिसमें कुल 12023 9.93 लाख रुपए खर्च किए गए। साथ ही 16 विभागों के 56 भवनों का मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। जिनपर कुल 69715.95 लाख रुपए खर्च किए जाएगे।
29 आईटीआई भवनों का उद्घाटन
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने आज 29 आईटीआई भवनों का भी उद्घाटन किया। जिस पर कुल 417 करोड की राशि खर्च की गई थी. वहीं इन आईटीआई भवनों के निर्माण से जिलों में युवाओं को प्रशिक्षण की सुविधा आसानी से प्राप्त हो सकेगी। बताया जा रहा है कि भवन निर्माण विभाग के तरफ से इन सभी का निर्माण किया गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े लोग
वहीं इस कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ अन्य विभागों के मंत्री, सांसद, विधायक, और विधान पार्षद भी मौजूद रहे। हालांकि इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिले के अधिकारी भी शामिल हुए। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सीएम आवास से उद्घाटन और शिलान्यास का कार्य पूर्ण किया।