रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राजधानी रांची के मेकॉन चौक (वन भवन के नजदीक) से सिरमटोली चौक तक बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, दिशानिर्देश दिए जा चुके हैं और उसी दिशानिर्देश पर काम चल रहा है। अब हम उसे ही देख रहे हैं कि प्रगति कितनी है। यह काम चुनौतीभरा है। बताते चलें कि इस दौरान उनके साथ मंत्री बन्ना गुप्ता सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को निर्माणाधीन फ्लाईओवर को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
पटना में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नए बख्तियारपुर कैंपस का तेजी से हो रहा विकास, शिक्षक-कर्मियों के लिए भी बनेंगे आवास
पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU) के बख्तियारपुर स्थित नए कैंपस का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। इस परियोजना को मजबूती...