रांची : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे. सुबह नौ बजे सीएम झंडोत्तोलन करेंगे। इस दौरान इस समारोह में राज्य के कई विधायक व आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बता दें झंडोत्तोलन को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। वहीं, रांची शहर में सुबह छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रखा गया है। कार्यक्रम में आनेवाले लोगों की सघन जांच करने का भी निर्देश दिया गया है।
इसे लेकर एसएसपी चंदन सिन्हा ने आठ डीएसपी, दो दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर सहित एक हजार जवानों की तैनाती समारोह स्थल पर की है। एक हजार जवानों में रैपिड एक्शन पुलिस, इको, जैप, जैप महिला बटालियन, आइआइआरबी, वज्र वाहन, वाटर कैनन, टीयर गैस, फायर ब्रिगेड आदि की तैनाती भी की गयी है। सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी का आदेश थाना प्रभारियों को दिया गया है. सभी थाना प्रभारी अति संवेदनशील क्षेत्र में विशेष चौकसी बरत रहे हैं और वहां विशेष रूप से सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है। समारोह की निगरानी पांच से छह ड्रोन कैमरा से रखी जायेगी।
पहलगाम आतंकी हमला: महबूबा मुफ्ती ने देश से मांगी माफी, अमित शाह से दोषियों को सजा देने की अपील
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस...