आज सीएम नीतीश वाल्मीकिनगर दौरा है जहां उन्होंने 106 करोड़ की लागत राशि से बने इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर व अतिथि गृह का लोकार्पण किया। कन्वेशन सेंटर परिसर में महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। साथ ही नीतीश कुमार ने कन्वेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम नीतीश के साथ भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी शामिल रहे। इस दौरान वाल्मीकिनगर में सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी थी। बता दें कि 5 मई 2022 को वीसी के माध्यम से सीएम नीतीश ने अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास किया था।
बिहार में भाजपा के नेतृत्व में बने एनडीए की सरकार, अश्विनी चौबे ने कहा नीतीश को भी लेकर चलेंगे साथ