आज बिहार के स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर पहली बार पटना में एयर शो हुआ। आज सुबह सवा दस बजे से सवा 12 बजे तक दो घंटे लगातार एयरफोर्स के 9 लड़ाकू विमानों ने हजार फीट की ऊंचाई पर करतब दिखाया। भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम आसमान में अद्भुत करतब दिखाया। पटना जिला प्रशासन की मानें तो आज केवल एयर शो नहीं, बल्कि वीरता, अनुशासन और देशभक्ति का जीवंत प्रदर्शन भी हुआ।

यह नजारा देखने के लिए सीएम नीतीश कुमार, उमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, विजय चौधरी समेत हजारों की संख्या में लोग पटना के सभ्यता द्वार के सामने जुटे। एयर फोर्स के जांबाज पायलटों ने लोगों का दिल जीत लिया। पटना के आसमान में जो हुआ उसे देखकर लोग अचंभित हुए। एक से एक वायु सेवा के जेट फाइटरों ने कलाबाजियां दिखाई। जंगी विमानों ने आसमान में रंग-बिरंगे धुएं से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।
सुप्रीम कोर्ट ने BPSC 70th परीक्षा रद्द करने की याचिका खारिज की.. कहा- गड़बड़ी का कोई ठोस सबूत नहीं
भारतीय वायुसेना द्वारा सूर्य किरण एरोबैटिक शो आयोजित किया गया था। नौ हाक 132 विमान ने आकाश में शौर्य प्रदर्शन किया। सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने अपने नौ अत्याधुनिक हाक-132 जेट विमानों के साथ आकाश में डायमंड 9, रोल्स, और लूप्स जैसे करतब दिखाए। कुल 14 प्रशिक्षित पायलटों की टीम सूर्य किरण एरोबेटिक शो में शामिल है। इसका नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अजय दसरथी कर रहे हैं।