बिहार के पीएचईडी विभाग में घोटाले के शक में करोड़ों के टेंडर रद्द कर दिए गए है। टेंडर रद्द करने पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। टेंडर रद्द करने पर बिहार सरकार में मंत्री जमा खान का बयान सामने आया है। मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होता है। कोई भी गड़बड़ करने वाला हो वह नहीं बचेगा, चाहे कितना भी रसूक वाला हो। विभागों में समीक्षा की जा रही है।गड़बड़ियों की जांच शुरू हो चुकी है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
2025 में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी बिहार में सरकार
बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के द्वारा नीतीश कुमार के समर्थन में बयान देने पर मंत्री जमा खान ने कहा कि बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने कहा था नीतीश कुमार साथ अगर बीजेपी की नहीं होती तो बीजेपी जीरो पर आउट हो जाती। संजय पासवान ने जो बातें कही है उसमें कोई दो राय नहीं है, नीतीश कुमार के चेहरा पर बिहार की जनता भरोसा करती है। केंद्र में जो सरकार बनी है नीतीश कुमार के समर्थन से बनी है, नीतीश कुमार ने समझौता किया है। नीतीश कुमार के समर्थक सभी चाहते थे नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने, मगर नीतीश कुमार ने केंद्र में एनडीए की सरकार बनाना जरूरी समझा, प्रधानमंत्री बनने से ज्यादा नीतीश कुमार के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बने। नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ रहकर सरकार बनाने का फैसला किया, जबकि क्या-क्या बातें चल रही थी, आगे 2025 में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी और उसका नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे।