आज यानी रविवार (05 जनवरी) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही करोड़ों रुपए की प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान मुशहरी के नरौली पंचायत पहुंचेंगे। वे यहां जीविका दीदियों की ओर से लगाए गएं 11 स्टॉल का निरीक्षण करेंगे और उसके बारे में दीदियों से जानकारी लेंगे।
नीतीश कुमार ने देश-दुनिया में पेश किया सुशासन का सर्वोत्तम उदाहरण – उमेश सिंह कुशवाहा
नरौली में सीएम जीविका भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इस भवन में हॉल, ऑफिस और शौचालय का निर्माण किया गया है। सीएम के उद्घाटन के बाद यह भवन जीविका के हवाले हो जाएगा। इसके बाद सीएम जीविका के समर्पण इकाई द्वारा बीज प्रसंस्करण इकाई को भी देखेंगे। इस पंचायत में जीविका द्वारा संचालित 100 दुकानों को सजाया गया है। जिसे भ्रमण के क्रम में सीएम देखेंगे। जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान उनकी परेशानियां और सुझाव भी सुनेंगे।

IAS को भारी पड़ी ‘सिंघमगिरी’, CM नीतीश के चहेते DM साहब पर NHRC का एक्शन
सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के दौरान मुजफ्फरपुर जिले को करीब 450 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद वह सबसे पहले नरौली में जाएंगे, वहां वृहद आश्रय गृह, पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन करेंगे। हालांकि पहले यह यात्रा 27 दिसंबर को होने वाली थी। लेकिन पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनका कार्यक्रम तत्काल रद्द कर दिया गया था। जिले में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।