दो दिनों की छुट्टी के बाद आज एक बार फिर से विधानसभा में रौनक लौट आई है। सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है जबकि 12 बजे से विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं। विधानसभा पहुंचने के बात सीएम नीतीश ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

इधर, सदन के अंदर प्रश्नकाल की शुरूआत होते ही विपक्षी सदस्य एक बार फिर से शोरगुल करने लगे। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की। इसके बाद प्रश्नकाल की शुरूआत हुई। स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद विधायक अपनी बात रखेंगे, आपकी बात सुनी जायेगी।
आज लालू के घर दावत-ए-इफ्तार.. आयेंगे नीतीश का बहिष्कार करने वाले मुस्लिम नेता !
इससे पहले शुक्रवार को बिहार विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। राष्ट्रगान के अपमान को लेकर विपक्षी सदस्य सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। भारी शोर-शराबे के बीच विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट भी नहीं चल पायी। विधान परिषद की कार्यवाही भी महज 8 मिनट में स्थगित कर दी गयी। बजट सत्र में ऐसा पहली बार हुआ है कि सदन की कार्रवाई फर्स्ट हाफ में स्थगित करनी पड़ी।