मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार (20 मार्च, 2025) की शाम पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ी एवं आयोजकों के साथ सेपकटकरा वर्ल्ड कप के सामने तस्वीर भी खिंचवाई। इस दौरान कार्यक्रम के वक्त जब राष्ट्रगान शुरू हुआ तो सीएम नीतीश कुमार अपनी अजब हरक़त की वजह से फिर चर्चा में आ गये। नीतीश कुमार अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से बतियाने लगे, उनकी ओर देखकर हंसने लगे।
हालांकि दीपक कुमार सीएम को इशारों में संभालते हुए दिखे। सीएम नीतीश कुमार दोबारा उनके कंधे पर हाथ रखने लगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान हाथ जोड़कर अभिवादन भी करने लगे और राष्ट्रगान खत्म होने पर ताली भी बजाने लगे। इतना ही नहीं बल्कि जब उन्हें प्रतीक चिह्न दिया गया तो वह उसे लेकर दौड़ते हुए गए और एक मीडियाकर्मी को भरे मंच से दे दिया।
बिहार में CM नीतीश ने बीच में रोक दिया राष्ट्रगान, वीडियो वायरल
अब नीतीश कुमार का यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा और विपक्ष को निशाना साधने का मुद्दा मिल गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस वीडियो को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स (X) पर शेयर करते हुए तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने लिखा, “कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए मा. मुख्यमंत्री जी। युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों का तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं। कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते हैं तो कभी राष्ट्रगान का!”
आगे तेजस्वी यादव ने लिखा, “PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं हैं और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है। बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए।”
दूसरी ओर आरजेडी के एक्स हैंडल से नीतीश कुमार को टैग करके लिखा गया, “राष्ट्रगान बजते समय यह कैसा व्यवहार है? बार-बार नीतीश कुमार जी के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोग क्या बेवजह आशंका जता रहे हैं?” इस पूरे घटनाक्रम पर पलटवार करते हुए राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि एक बार नही बल्कि कई मौके पर मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया है कि वो अचेत अवस्था मे पहुंच चुके हैं।