बिहार में अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार को बिहार में अलग-अलग राजनीतिक दलों द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। जहां सीएम नीतीश (CM Nitish) और चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी से मुस्लिम तंजीमों में किनारा कर लिया, वहीं राजद की ओर से किये गये दावत ए इफ्तार में मुस्लिम संगठन के नेता भी पहुंचे। इसको लेकर राजद नेता गदगद हैं।
लालू यादव की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मुस्लिम संगठन.. चिराग की रोजा दावत में सीएम नीतीश
इस बीच बिहार में पिछले कुछ दिनों से पोस्टर वॉर भी शुरू हो चुका है। पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबडी देवी के आवास के बाहर वक्फ और एनआरसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है, ‘तुम तो धोकेबाज हो, वादा करके…एनआरसी पर हम तुम्हारे साथ नहीं। वक्फ पर तो बिल्कुल भी साथ नहीं। वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे।’
राष्ट्रीय जनता दल की नेत्री संजू कोहली की तरफ से यह पोस्टर लगाया गया है। इसमें नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया गया है और कहा गया है कि वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे। दरअसल, मुस्लिम संगठन जदयू पार्टी के दोहरे रवैये से नाराज़ हैं। उनका कहना है कि नीतीश कुमार की पार्टी मुस्लिमों के हित की बात करती है, लेकिन NRC और वक्फ बोर्ड जैसे मामले पर भाजपा का साथ देती है। यही वजह है कि नीतीश कुमार और चिराग की इफ्तार पार्टी में कोई भी मुस्लिम नेता नहीं पहुंचे थे।